!! जय गुरु देव !!
29 अप्रैल 2016
आज के समाचार
======== 1
==========
आज दिनांक 29 अप्रैल
2016 को परम् पूज्य महाराज जी ने दिव्य अलौकिक सत्संग व नामदान जिला -
कांग्डा ( हिमाचल
प्रदेश ) में दिया
|
========= 2 ==========
सत्संग वचन
परम पूज्य बाबा जयगुरूदेव जी
महाराज ने सत्संग सुनाते हुए बताया कि आपने जीवात्मा के कल्याण के लिए मानव शरीर महात्माओं
की दया से प्राप्त कर लिया है। अब जरूरी है कि आपको जीवनकाल में ही पूरे महापुरूष की
खोज करके उनसे रास्ता लेकर भजन साधन करके अपनी जीवात्मा को इसके अपने घर सतलोक में
पहुंचा देना चाहिए। सभी महात्माओं ने सत्संग को आवश्यक बताया है।
महात्माओं का कहना
है कि
संसार में
रहते हुए
सत्संग बराबर
मिलना चाहिए
नहीं तो
काल का
दाव कभी
भी पड़
सकता है
और जीव
पुनः भटक
सकता है।
मझधार में
हिचकोले खाती
जीव की
नैया को
महात्मा सत्संग
सुनाते सुनाते
संभाल लेते
हैं और
एक दिन
वह आ
जाता है
जब जीवात्मा
पार हो
जाती है।
इस लिए
सभी ने
बताया है
कि सत्संग
जरूरी है।